Tuesday, April 22, 2025
HomeNewsविश्वनाथ जी का प्रसाद मिला तो मुझे खटका

विश्वनाथ जी का प्रसाद मिला तो मुझे खटका

देश के हर मंदिर की कहानी हो सकती है

प्रसाद में मिलावट करना हिंदू धर्म में सबसे बड़ा पापपूर्व राष्ट्रपति

बाबा विश्वनाथ का प्रसाद मुझे मिला, तो याद आया तिरुपति का प्रकरण, सभी मंदिरों में प्रसाद की जांच हो – पूर्व राष्ट्रपति

संवाददाता:-सुशील चौरसिया

वाराणसी/संसद वाणी : IMS बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के काय चिकित्सा विभाग की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे। उन्होंने महामना एवं धनवंतरी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगीत और मंच कला संकाय की छात्रों ने कुलगीत प्रस्तुत किया। मंच पर बैठे अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- तिरुपति प्रसादम का मामला बहुत ही चिंताजनक है। मैं प्रसादम के पॉलिटिकल एंगल पर नहीं जा रहा हूं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि प्रसाद के प्रति हिंदुओं में जो श्रद्धा होती है। उसमें शंका उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा- जब मैं यहां आया तो मुझे बाबा विश्वनाथ के दर्शन का सौभाग्य नहीं मिला। मैंने कान पकड़कर क्षमा भी माग लिया कि अगली बार आऊंगा तो जरूर दर्शन करूंगा। लेकिन मेरे सहयोगी दर्शन करने गए थे। उन्होंने रात में मुझे प्रसाद दिया तो तिरूपति प्रसादम की बात खटकी। यह मैं अकेला नहीं हूं बल्कि आप लोगों के साथ भी ऐसा होगा। बाबा विश्वनाथ का प्रसाद मिलता है उसमें कितनी श्रद्धा है। यह हर मंदिर और तीर्थस्थल की कहानी हो सकती है। ये जो मिलावटपन है। उसे हिन्दू शास्त्रों में पाप कहा गया है।

यह एक विचारणीय विषय है। भारतीय गाय जैविक कृषि एवं पंचगवी चिकित्सा कार्यक्रम में एक्सपर्ट प्रो. ओपी सिंह ने कहा- गाय के दूध में स्वर्ण भस्म पाया जाता है। इसलिए इस दूध में हल्का पीलापन रहता है। ये रिसर्च भी हो चुका है। इसका इस्तेमाल हर रोग में रामबाण जैसा काम करेगा। वहीं संगोष्ठी में शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति शुक्रवार की शाम को ही बीएचयू पहुंच गए। बीएचयू के प्रोफेसर्स ने उनका स्वागत किया। आयोजकों ने उनको कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। संकाय के धनवंतरि भवन में काय चिकित्सा विभाग और गौ सेवा विज्ञान अनुसंधान केंद्र, भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद के तत्वावधान में संगोष्ठी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments