पिंडरा/संसद वाणी : बाबतपुर-जमालापुर मार्ग पर स्थित कुआर बाजार में बीती रात ट्रक के धक्के से विद्युत पोल गिर गया। जिसके चलते विद्युतापूर्ति ठप हो गई और सुबह आपूर्ति हो पाई जिसके कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही।
बताते हैं कि कुआर बाजार में इन दिनों सीसी रोड बन रहा है। बीच बीच मे काम ठप पड़ने व धीमी गति से होने के कारण एक लेन पर पूरी तरह ठप है। एक ही लेन पर वाहन चलने से अक्सर जगह की कमी से जाम लगने के साथ रात्रि में कभी किसी के घर मे टक्कर तो कभी विद्युत पोल में टक्कर वाहन मार देते हैं। शनिवार की रात्रि में भी ट्रक के धक्के से विद्युत पोल टूट गया। जिससे आपूर्ति ठप हो गई और जाम भी लग गया। ग्रामीणों के शिकायत पर रविवार को दोपहर एक बजे आपूर्ति शुरू हो पाई तब जाकर जाम खत्म हुआ।
वही ग्रामीणों का आरोप है कि दूसरे लेन पर केवल गिट्टी व डीएलसी डालकर छोड़ देने से धूल उड़ रही है और पानी का छिड़काव भी तीन दिनों से बन्द कर दिया गया है। जबकि ग्रामीण व पूर्व ग्राम प्रधान संजय जायसवाल ने बताया कि दो पूर्व ही काम की गति बढ़ाने व पानी छिड़काव की शिकायत दर्ज जेई से कराई थी।