Prajwal Revanna News: बेंगलुरु के एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ प्रज्वल रेवन्ना, फ्लाइट लैंड होते ही दबोचा गया, आज होगी कोर्ट में पेशी

Prajwal Revanna Arrested: सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार (31 मई) की सुबह बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है.

यौन शोषण के आरोपी, JD(S) के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पुलिस ने शुक्रवार (31 मई) की सुबह बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) प्रज्वल रेवन्ना के भारत आने की जानकारी मिलते ही इमिग्रेशन अधिकारी समेत कर्नाटक पुलिस एयरपोर्ट पर पहुंचे. शुक्रवार को ही रेवन्ना को कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

फिल्हाल प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु में CID कार्यालय लाया गया है,  CID कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है.  रेवन्ना पर महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप है.

हासन में चुनाव से पहले  रेवन्ना की वीडियो वायरल

लोकसभा चुनाव से पहले प्रज्वल रेवन्ना की वीडियो वायरल हो गई, इसके बाद वह जर्मनी भाग गया था. अब वह एसआईटी की हिरासत में है. अब उससे वायरल वीडियो को लेकर पूछताछ की जाएगी. मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा.

वीडियो जारी कर दी भारत लौटने की जानकारी

गुरुवार (30 मई) को प्रज्वल रेवन्ना ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर भारत लौटने की जानकारी दी थी. जिसके बाद ही कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार किया है.

35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु लौटा प्रज्वल रेवन्ना

प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु लौटा है. महिलाओं की अश्लील वीडियो वायरल होने बाद  रेवन्ना फरार था.   शुक्रवार 31 मई को वापस लौट आया है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड के कुछ ही मिनटों बाद एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया.

More From Author

चारधामों में  वीआईपी दर्शन पर रोक…प्रज्वल रेवन्ना बेंगलुरु हवाई अड्डे से गिरफ्तार, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

हर दिन नया मोड ले रहा है पुणे पोर्श क्रैश केस, अब आरोपी की मां को लेकर हुआ बडा खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *