Mumbai News: महासचिव राहुल कनाल ने ‘बुक माय शो’ (Bookmyshow) को पत्र लिखकर कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के शो के टिकटों की बिक्री न करने के लिए कहा है. शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल (Rahool Kanal) ने कहा, “यह किसी भी मंच की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह उन कलाकारों, शो या कार्यक्रमों से दूर रहे जिनमें कुछ संदिग्ध पाया जाता है या जो देश के कानून के खिलाफ है. जब तक कि वह कानून द्वारा साफ न हो जाए कि उनके शो के कंटेंट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है तब तक उन्हें ऐसे कलाकारों को दूर रखना चाहिए.”

उन्होंने ये भी कहा, ”कुणाल कामरा को शो के लिए एक मंच देकर Bookmyshow अनजाने में एक ऐसे कलाकार को विश्वसनीयता और पहुंच उपलब्ध कराता है, जिनके कार्य सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा पहुंचाते हैं. मैं आग्रह करता हूं कि आगे से कुणाल कामरा के शो को प्रकाशित या प्रचारित करने से बचें.”
मद्रास हाई कोर्ट से स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को ट्रांजिट अग्रिम जमानत दिए जाने पर, राहुल कनाल ने कहा, “जमानत हर नागरिक का अधिकार है. मैं कुणाल कामरा से आग्रह करता हूं कि वह जांच का हिस्सा बनें और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में फैक्ट प्रस्तुत करें. हम अपने तथ्य प्रस्तुत करेंगे और कानून के अनुसार जो भी सही होगा, वह अपना काम करेगा.”