संवाददाता:- श्रीकांत उपाध्याय

चौबेपुर/वाराणसी/संसद वाणी : चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में बीती रात सिगरेट न देने पर 55 वर्षीय दुकानदार शारदा यादव की हौंसला बुलंद बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार शारदा यादव की हत्या चौबेपुर क्षेत्र के बिरनाथीपुर में गुरुवार की रात लगभग 1:30 बजे दो अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने सो रहे शारदा यादव को जगाया और सिगरेट की मांग की। शारदा यादव ने कहा कि दुकान बंद हो चुकी है और चाभी घर के अंदर है, जिसके चलते वह सिगरेट नहीं दे सकता। इस पर बदमाशों ने पहले शारदा यादव के साथ गाली-गलौज की और मारपीट के बाद उनकी गर्दन पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजनों सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे और अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे की शारदा यादव ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।


मृतक तीन भाई है तीन भाइयों में शारदा दूसरे नंबर पर हैं। शारदा के पिता मुराहू यादव अभी जीवित है गांव के लोगों ने बताया कि शारदा के परिवार की माली हालत बहुत दयनीय है। शारदा यादव कई वर्षों से झोपड़ी लगाकर रोड किनारे गुमटी रखकर अपनी आजिविका को चलाते थे उनकी आर्थिक हालत ठीक ना होने के कारण बेटे को उसके ननिहाल नंदगंज गाज़ीपुर पढ़ने के लिए भेज दिया था। बेटा कन्हैया यादव 22 वर्ष अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था। शारदा यादव ने अपने ससुराल वालों की मदद से बेटी पूजा की शादी कर दी थी। वही ग्राम प्रधान ने बताया कि शारदा की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसी कारण उनको सरकारी आवास दिया गया था जो उनके झोपड़ी के पीछे बना हुआ था उसी में उनका परिवार रहता था शारदा झोपड़ी के बाहर बाहर सोए थे पत्नी प्रधानमंत्री आवास योजना के बरामदे में सोई हुई थी। पत्नी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उठी और अपने पति के पास पहुंची, उन्होंने आवाज दिया कि मेरी जान बचाओ जब तक उनकी पत्नी उनके पास पहुंचती तब तक बदमाश अपाचे गाड़ी से मौके से फरार हो गए। मृतक की पत्नी उषा देवी ने शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़कर उनके पास आए और शारदा को बचाने के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे तब तक शारदा ने दम तोड़ दिया।मृतक शारदा यादव अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य थे। बेटी पूजा यादव की शादी हो चुकी है, जबकी बेटा कन्हैया यादव अपने ननिहाल नंदगंज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। बेटी पूजा यादव और पत्नी उषा यादव का रो- रो कर बुरा हाल है।

मृतक की फाईल फोटो 👆🏻👆🏻

घटना की सूचना मिलते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। घटनास्थल पर एडिशनल सीपी मुख्यालय/अपराध के.एजिलरसन, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवरन टी. एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। वही एडीसीपी वरुणा जोन सरवन टी.ने कहा कि तीन टीम गठित की गई है जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here