जेसीबी के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत

पिंडरा/संसद वाणी :फुलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर मंगारी मार्ग पर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के कार्य मे लगे जेसीबी के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वही घटना के बाद जेसीबी चालक भाग गया। घटना शुक्रवार की सायँ 5 बजे की बताई जाती है।

बताते हैं कि लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय न्यू टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण पूरे सड़क पर गिट्टी है बालू गिरा पड़ा है जो बाद में जेसीबी से अंदर ले जाते हैं। जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी बीच गनेशपुर शिवपुर निवासी सतीश उम्र 22 वर्ष व कनई सराय लोहता निवासी सागर उम्र 19 वर्ष बाइक से मंगारी दलित बस्ती में श्याम बहादुर के घर रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी गिट्टी उठाने के लिए लबे सड़क तेजी से आई जेसीबी ने धक्का मार दिया। जिससे दोनो को सीने और सिर में गंभीर चोट लगने पर पुलिस उसे लेकर सीएचसी गंगापुर ले गए। जहाँ घण्टेभर बाद पहुचे चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही चिकित्सक के न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा।

मृत सतीश चार बहनों में इकलौता भाई था। दूसरा सागर चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसे एक बहन भी है। मृतक आपस में मामा भांजा है।
बताते हैं कि टर्मिनल का निर्माण जो हो रहा है वह अहलूवालिया नई दिल्ली की कंपनी है ।
इंस्पेक्टर फुलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर जेसीबी को कब्जे में ले लिया गया है।

More From Author

सेवा पखवाड़ा के तहत हुई निबंध व चित्रकला प्रतियोगित

पत्नी के तेरहवीं पर ब्राह्मण भोज का किया बहिष्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *