Sunday, July 13, 2025
Homeबड़ी खबरट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के चोलापुर बाजार में वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर शनिवार सुबह ट्रैक्टर के कुचलने से बाइक सवार अधेड़ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, ग्रामीणों ने तुरंत सीएससी चोलापुर पहुंचाया जहां डाक्टर ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर ग्राम निवासी रजिंदर राजभर(55) पुत्र दुःख्खू राजभर बाइक से वाराणसी शहर से अपने घर की तरफ जा रहे थे इस दौरान नाद नदी के पास सामने से आ रही बाइक से टकराकर रोड पर गिर पड़े जिसपर पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली उसने ऊपर कुचलते हुए भाग खड़े हुए घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सवार चोलापुर की तरफ भाग निकला। रजिंदर राजभर को गंभीर घायलावस्था में स्थानीय ग्रामीणों ने सीएससी चोलापुर ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी निर्मला का रो-रोकर बुरा हाल था रजिंदर राजभर मोबिल का कारोबार करता था मृतक को तीन लड़का और दो लड़कियां है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments