ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के चोलापुर बाजार में वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर शनिवार सुबह ट्रैक्टर के कुचलने से बाइक सवार अधेड़ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, ग्रामीणों ने तुरंत सीएससी चोलापुर पहुंचाया जहां डाक्टर ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर ग्राम निवासी रजिंदर राजभर(55) पुत्र दुःख्खू राजभर बाइक से वाराणसी शहर से अपने घर की तरफ जा रहे थे इस दौरान नाद नदी के पास सामने से आ रही बाइक से टकराकर रोड पर गिर पड़े जिसपर पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली उसने ऊपर कुचलते हुए भाग खड़े हुए घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सवार चोलापुर की तरफ भाग निकला। रजिंदर राजभर को गंभीर घायलावस्था में स्थानीय ग्रामीणों ने सीएससी चोलापुर ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी निर्मला का रो-रोकर बुरा हाल था रजिंदर राजभर मोबिल का कारोबार करता था मृतक को तीन लड़का और दो लड़कियां है।

More From Author

संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

एसडीएम प्रतिभा मिश्रा और तहसीलदार विकास पाण्डेय को अभ्युदय सेवा रत्न से सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *