कही बंटे मिठाई तो कही टॉफी।
पहले दिन सामान्य से कुछ कम दिखी उपस्थिति।
पिंडरा/संसद वाणी : विकास खण्ड के 149 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों के छात्र छात्राओ में उत्साह दिखा। छुट्टी बिताने के 43 दिन बाद स्कूल पहुचने पर शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा तिलक व चंदन लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जगह जगह जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगारी में शिक्षकों ने छात्रों का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वागत किया उसके बाद स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। रैली को हरी झंडी दिखाकर बीईओ विनोद कुमार मिश्रा ने रवाना किया। वही जमापुर में ग्राम प्रधान विनोद पटेल के उपस्थिति में नए नामांकित छात्रों का तिलक चंदन व माला पहनाकर स्वागत करने के सभी बच्चों को टॉफी दी गई।
वही सुरही प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के साथ अभिभावकों का स्वागत करने के साथ मिठाई खिलाकर कक्षा में प्रवेश दिलाया गया। क्षेत्र फूलपुर, सिंधोरा, मंगारी, पिंडरा, थानारामपुर, मरुई, जाठी, तिवारीपुर, अजईपुर, रमईपट्टी, समोगरा, पिंडराई, थरी, करखियाव, रामपुर, हिरामनपुर, गरथमा समेत अनेक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में उत्सव जैसा माहौल रहा। बच्चों की उपस्थिति सामान्य से थोड़ी कम रही। इस दौरान कही मिठाई तो कही टॉफी बांटकर मुह मीठा कराया गया। वही प्रवेशोत्सव के तहत विभिन्न स्कूलों में सैकड़ो नामांकन हुए।
निजी स्कूल से लेकर इंटर कालेज तक रहे गुलज़ार
एक जुलाई से खुले स्कूल के चलते सुबह से ही सड़को पर छात्र छात्राओं की चहल पहल के साथ भीड़ दिखी। क्षेत्र के खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कालेज, दबेथुवा स्थित श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज, पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज व फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, बरजी स्थित बनारस पब्लिक स्कूल में चहल पहल दिखी। नामांकन कराने के लिए अभिभावक में सक्रिय दिखे।