संवाददाता/ दीपक कुमार सिंह
वाराणसी/संसद वाणी : पिंडरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया तहसील व विकासखंड पिंडरा के गौशाला के लिए चारागाह की जमीन छोड़ी गई है जो जिस पर बिना ग्राम सभा/ग्राम प्रधान के जानकारी और बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के जल मिशन योजना के अंतर्गत बोरिंग कराई जा रही थी जिसकी जानकारी जब ग्राम प्रधान को हुई तो तत्काल मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप कुमार सिंह व गांव वासियों के साथ पहुंच करके वहां बोरिंग कर रहे लोगों से जानना चाहा कि यह ग्राम सभा के जमीन पर गौशाला के लिए छोड़ी गई चारागाह के भूमि पर किसके परमिशन से बोरिंग हो रही है तो यह जानकारी वहां बोरिंग कर रहे ठेकेदार और मजदूरों द्वारा नहीं बताई गई तत्काल ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा के हित व ग्राम सभा के विकास के लिए एक्शन लेते हुए बोरिंग को रुकवाया गया और ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा की जमीन है और ग्राम प्रधान को जानकारी नहीं और अवैध रूप से जो भी व्यक्ति इसमें लिप्त होकर के अवैध कार्य कर रहा है उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करूंगा गांव सभा के लोग ग्राम प्रधान के साथ खुलकर के उनके साथ मौजूद रहे और गांव सभा की जमीन पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप के विरुद्ध रहे तथा ग्राम प्रधान द्वारा यह भी बताया गया कि ग्राम सभा की एक इंच भी अगर कोई अवैध रूप से जमीन कब्जा किया होगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जमीन को खाली कराया जाएगा , गांव क्षेत्र के लोगों ने ग्राम प्रधान की जमकर तारीफ की।