चौबेपुर/संसद वाणी : चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकिया बाजार हादसे में मृत दोनो व्यक्ति सारनाथ में एक इंटर कॉलेज के अध्यापक है, हादसे में हरिओम सिंह(36) व रणधीर शर्मा(35) की मौत हो गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों लोग शादी समारोह से सारनाथ क्षेत्र स्थित अपने घर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी चौबेपुर मौके पर हैं।