बहादुरी, खेलकूद, सोशल वर्क, विज्ञान एवं तकनीक, पर्यावरण, कला-संस्कृति के क्षेत्र में असाधारण कार्य के लिए दिया जाता है पुरस्कार
वाराणसी/संसद वाणी : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए प्रतिभाशाली युवाओं को 31 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। यदि आपके बच्चे में असाधारण प्रतिभा है और बच्चे ने विशेष उपलब्धि प्राप्त की है तो उसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान कई क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए एक से अधिक श्रेणियों में प्रति वर्ष दिया जा जाता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई 2024 आवेदन करने की अंतिम तिथि है।
यदि बच्चा असाधारण प्रतिभा का धनी है और समाज में कुछ उत्कृष्ट कार्य करके दिखाया हो तो ऐसे बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने का अवसर मिल रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। चयन समिति नियमानुसार बच्चों का चयन करेगी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल वर्क, विज्ञान एवं तकनीक, पर्यावरण, कला-संस्कृति के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को प्रदान किया जाता है। आवेदन करने वाले बच्चों की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
वाराणसी जिले से ऐसे बच्चे, जिन्होंने उपर्युक्त क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो, वह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट https://awards.gov.in/पर जाकर पात्रता एवं आवेदन पत्र भरने के नियम व शर्तों का पालन करते हुए 31 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले अपना यूजर नेम, पासवर्ड बनाकर लॉग इन करना होगा, उसके बाद आवेदन कर करना होगा।