Lok Sabha Elections 2024 7th Phase: लोकसभा के अंतिम चरण में 57 सीटों पर वोटिंग जारी है. बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 57 सीट पर मतदान हो रहा है.

लोकसभा चुनाव के सातवें फेज में आज देश के 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में पीएम मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी भी शामिल है. पीएम मोदी के अलावा अंतिम चरण में कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद जैसे उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

सातवें चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान होगा, वे हैं बिहार (8/40 सीटें), हिमाचल प्रदेश (4/4), झारखंड (3/14), ओडिशा (6/21), पंजाब (13/13), उत्तर प्रदेश (13/80), पश्चिम बंगाल (9/42) और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश. मतदान समाप्त होने के साथ ही यह दुनिया के सबसे बड़े मतदान मैराथन का शानदार समापन होगा. अब तक 6 चरणों और 486 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुका है. 

हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर जीतेंगे-कंगना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में अपना वोट डाला और भरोसा जताया कि पार्टी हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर जीत हासिल करेगी.

11 बजे तक 26.30% प्रतिशत मतदान

सुबह 11 बजे तक 26.30% प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. बिहार में 24.25 %, हिमाचल प्रदेश में 31.92%, झारखंड में 29.55%, ओडिशा में 22.64%, पंजाब में 32.91%, उत्तर प्रदेश में 28.02%, पश्चिम बंगाल में 28.10%, चंडीगढ़ में 25.03% मतदान हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here