Lok Sabha Election Exit Polls Live: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म होते ही आज शाम को एग्जिट पोल्स सामने आ जाएंगे. इनमें लोगों की राय के आधार पर बताया जाएगा कि आखिर चुनाव के नतीजे किस ओर जाने वाले हैं. हालांकि, अंतिम आंकड़े 4 जून को ही आएंगे.

देशभर में हो रहे आम चुनाव के आखिरी दौर की वोटिंग जारी है. वोटिंग खत्म होते ही आज शाम को तमाम एजेंसियों और न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ जाएंगे. इन एग्जिट पोल में जनता की राय के आधार पर यह अनुमान लगाया जाएगा कि लोकसभा चुनाव में किसकी जीत हो सकती है. एग्जिट पोल्स से पहले कई चुनावी विशेषज्ञों और पत्रकारों ने अपनी-अपनी राय रखनी शुरू कर दी है. देशभर में घूमने वाले लोग भी चुनाव के नतीजों को लेकर अपने-अपने अनुमान बता रहे हैं. किसी का मानना है कि बीजेपी एकतरफा जीत रही है तो कोई यह कहता है कि लड़ाई कांटे की है. कुछ ऐसे विशेषज्ञ भी हैं जिनके मुताबिक, इस बार त्रिशंकु वाला मामला भी हो सकता है. इस बीच सट्टा बाजार के भी अलग-अलग अनुमान सामने आ रहे हैं.

सट्टा बाजार क्या कहता है?

मुंबई के सट्टा बाजार के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिल सकती हैं 10 सीटें.

संजय कुमार ने बढ़ा दी चिंता

CSDS वाले संजय कुमार का कहना है, ‘NDA के लिए 272 लाना बहुत मुश्किल नहीं होना चाहिए लेकिन INDIA गठबंधन के लिए यह दूर की कौड़ी है. बीजेपी बॉर्डर लाइन पर है. इतना आश्वस्त नहीं हो सकते हैं हम, आकलन में कई बार उलटफेर हो सकता है. मैं इतना तो नहीं कह सकता कि बीजेपी के लिए एकदम सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड है. हां, झुकाव बीजेपी की ओर है.’

चुनाव पर क्या कहते हैं योगेंद्र यादव?

पुराने चुनाव एक्सपर्ट योगेंद्र यादव कहते हैं, ‘मेरे लिए इस बार यह अहम नहीं था कि कौन बनेगा प्रधानमंत्री. मेरे लिए अहम यह था कि संविधान बचेगा या नहीं. यही वजह है कि 12 साल पहले मैं जो काम छोड़ चुका था, उसमें फिर से उतरा. यही वजह है कि जो काम मैंने सफल भविष्यवाणी करके छोड़ा था, उसमें फिर से आया.’ बता दें कि इससे पहले योगेंद्र यादव ने भी अपना अनुमान बताया था जिसके मुताबिक, सबसे आगे बीजेपी रहने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here