• पी/उत्तर विभाग, बिल्डिंग एव फॅक्टरी विभाग के ए.ई. नितीन चौधरी, एस.ई. रणजीत पाटील, मुकादम गोंसालवीस पथक द्वारा अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया..
• BMC के अधिकारियों का अवैध निर्माण पर कार्यवाही चालू रहेगा….
मुम्बई/संसद वाणी: मालवणी के वार्ड 33 अवैध निर्माण का गढ़ बन चुका है, NDZ भूमि पर भूमाफिया ठेकेदार के द्वारा खुले भूमि पर चाल, कमर्शियल गाले धड्डले से बना रहे हैं। अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कार्यवाही के सख्त आदेश दिए गये है, वार्ड आफिसर कुंदन वलवी द्वारा अवैध बांधकाम पर बुलडोजर द्वारा कार्यवाही जोरो से चालू है। दिनांक 19 मार्च 2025 को सुबह से मालवणी राठौड़ी स्थित चेरी स्टूडियो के पास ठेकेदार अनील विश्वकर्मा द्वारा खुली भूमि पर कमर्शियल गाले, अवैध चाल के भवन निर्माण पर पी/उत्तर विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।
सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने, आर.टी.आई एक्टिविस्ट में बीएमसी द्वारा किए गई कार्यवाही पर खुशी जाहिर की है।
सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने कहा कि, अवैध निर्माण कर लाखों रुपए का राजस्व नष्ट कर ठेकेदार में घमंड का निर्माण हो गया था, आखिर बीएमसी की चाबुक ठेकेदार अनील विश्वकर्मा पर पड़ ही गया, सम्राट बागुल ने कहा कि, भगवान के घर देर है अंधेर नहीं।
दैनिक “संसद वाणी” समाचार पत्र को यह जानकारी मिली है कि, इस कार्यवाही को अंजाम दिया उन जांबाज अधिकारियों के नाम इस प्रकार है, ए.ई. नितिन चौधरी, इस.ई. रंजित पाटिल, मुकादम गोंसालवीस, मनपा अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई।
दैनिक “संसद वाणी” समाचार पत्र द्वारा इस नेक कार्य पर उन सभी जाबाज़ अधिकारियों को सलाम करते हैं। और हम यह भी उम्मीद करते हैं कि इसी तरह आगे भी अवैध कार्य पर बीएमसी बुलडोजर का प्रहार होता रहेगा।