महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी: थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कपिसा (मड़ई ) गांव में बबलू राजभर की मड़ई में अचानक से लगी आग से मड़ई में रखे घरेलू सामान, भूसा व मड़ई में बंधीं दो मवेशी (बकरी) एक आग की चपेट में आकर झुलस गई। तो वही दूसरी मवेशी (बकरी) जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँच किसी तरह आग पे काबू पाया गया तब तक गृहस्थी का सारा सामान जल चुका था।