महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी: थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कपिसा (मड़ई ) गांव में बबलू राजभर की मड़ई में अचानक से लगी आग से मड़ई में रखे घरेलू सामान, भूसा व मड़ई में बंधीं दो मवेशी (बकरी) एक आग की चपेट में आकर झुलस गई। तो वही दूसरी मवेशी (बकरी) जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँच किसी तरह आग पे काबू पाया गया तब तक गृहस्थी का सारा सामान जल चुका था।
You May Also Like
More From Author
Posted in
हेल्थ
ब्रेथ ईज़ी ने लगाया रोडवेज कर्मचारियों के नि:शुल्क स्वास्थ शिविर
Posted by
Mahesh Pandey