समस्या का समाधान नहीं होने पर विधायक और भाजपा का करेंगे बाई काट

मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, विधायक, जलकर, नगर निगम में कर चुके हैं समस्या की शिकायत

मेंन चेंबर ध्वस्त होने से बनी हुई है कई माह से समस्या

सीवर के गंदे पानी में पनपने लगे हैं मच्छर

वाराणसी/संसद वाणी : भेलूपुर थाना अंतर्गत रवींद्र पुरी में पिछले कई माह से शिवर का पानी मुख्य मार्ग पर भरा हुआ है। इस मार्ग पर आए दिन शासन, जिला प्रशासन सहित वीआईपी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इन सबके बावजूद भी तीन माह से मुख्य मार्ग पर सीवर का पानी जमा है। जिसमें धीरे-धीरे अब मच्छर भी पनपने लगे हैं। सीवर का पानी जमा होने के कारण लोगों को घरों में आने जाने में भी समस्या हो रही है।

स्थानीय नागरिकों ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नगर निगम, जलकल, स्थानीय पार्षद, जेई सहित अन्य जगहों पर किया परंतु इतना शिकायत के बाद भी अभी तक तीन माह बीत गया समस्या का समाधान नहीं निकल पाया। सीवर का पानी लगने के कारण लोगों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। वही इस गंदे पानी से दुर्गंध भी आने लगा है। स्थानीय निवासी डॉक्टर एच सी माटा ने बताया कि हम लोगों द्वारा कई बार इस समस्या को लेकर पत्रक दिया गया परंतु अभी तक इसका समाधान नहीं निकला उन्होंने बताया कि इसके पीछे सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां का सीवर लाइन ध्वस्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि हम नियमित रूप से जलकल और शिवर कर भरते हैं। कई बार शिकायत के बाद भी लोग नगर निगम से गाड़ी लेकर आते हैं और पानी निकाल कर चले जाते हैं और दूसरे दिन पुनः उतना पानी भर जाता है।

समस्या का कोई ठोस समाधान अभी तक नहीं निकल सका जबकि हम लोगों ने सभी जगह शिकायत लिखित और मौखिक रूप से कर चुके हैं। आगे उन्होंने बताया कि इस समस्या से हम लोग काफी त्रस्त हो चुके हैं। रवींद्र पुरी काफी बड़ा इलाका है जहां पर हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग सभी लोग 90% लोग भाजपा को वोट देते हैं परंतु अगर समस्या का समाधान नहीं निकला तो हम लोग इस बार भाजपा का बाइ-काट कर देंगे और स्थानीय विधायक को हम लोग घरों से भागने का कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here