चोलापुर/संसद वाणी : थाना प्रभारी चोलापुर ईश्वर दयाल दुबे द्वारा आज 78वें स्वतंत्रता दिवस पर थाना प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया, पुरे थाना को दुल्हन की तरह सजाया गया, मौके पर उपस्थित रहे सभी चौकी प्रभारी व थाना परिसर के स्टाफ गण मिष्ठान वितरण के बाद थाना प्रभारी ने सभी से कहा कि आज के दिन हम सभी कसम खाते हैं कि जो भी फरियादी फरियाद लेकर थाने पर आ रहे हैं उनका तत्काल निवारण किया जायें व सभी के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए ताकि उनको यह एहसास हो सके कि चोलापुर पुलिस उनके सहयोग के लिए 24 घंटा तत्पर है तथा चौकी प्रभारीयों से थाना प्रभारी ने कहा कि आप लोग जनता के बीच में प्रेम व विश्वास दिलायें कि हम सब उनके सुख और दुख में साथ-साथ खड़े हैं | अगर कहीं पर अपराधी किस्म के लोग दिखाई पड़े तो तत्काल पुलिस को सूचित करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here