संवाददाता/ दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र की गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में बंद मकान को रात्रि में चोरों ने खंगाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केशव प्रसाद सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी नेहिया, मुम्बई प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं और अपने पूरे परिवार के साथ वह मुंबई में रहते हैं और गांव में अपना मकान बना कर रखे हैं और जब वह मुंबई से आते हैं तो उसी में रहते हैं आज उनके मकान के बगल में रहने वाले उनके भाई फुलगेन सिंह के द्वारा भाई के मकान के सामने लगे पौधे से फूल तोड़ने के लिए गए तो उन्होंने देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है यह देखकर वह सन्न रह गये और जब मकान के अंदर जाकर देखा तो मकान के अंदर सभी कमरे के ताले टूटे हुए थे तब उनके द्वारा इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई और इसकी जानकारी फोन से मुंबई में रह रहे अपने भाइयों को भी दी गई और उनके भाई के द्वारा फोन पर यह बताया गया की अलमारी में उनके द्वारा एक लाख बीस हजार रुपए कैश रखा गया था जो कि गायब है उसके बाद मौके पर पहुंची स्थानी पुलिस के द्वारा जांच प्रक्रिया की गई उसके बाद इसकी सूचना उनके द्वारा फॉरेंसिक टीम को दी गई मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के द्वारा भी स्थल निरीक्षण कर जांच पड़ताल किया गया
इसके बाद जब चोरी की जानकारी एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी को हुई तो वह भी मौका मुआयना करने घटनास्थल पर पहुंचे, इसके बाद पीड़ित के भाई के द्वारा इस मामले में लिखित शिकायत स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गई और इस मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई गई।