ढाबे से खाना खाकर थाने जा रहा था सिपाही

पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा-कठिराव मार्ग पर बीती रात थाना गांव के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क के किनारे दीवाल से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमे थाने पर तैनात एक सिपाही और युवक की मौत हो गई।
बताते हैं कि मंगलवार की अर्द्ध रात्रि के बाद पौने दो बजे के लगभग कठिराव के तरफ से एक ढाबे से खाना खाने के बाद फूलपुर थाने पर तैनात सिपाही विक्रांत सिंह 32 वर्ष इसी थाना क्षेत्र के हिवरनपुर निवासी सुशांत सिंह 25 वर्ष के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से फूलपुर थाने लौट रहा था। तभी थाना गांव के सामने मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित गड्ढे से उझलते हुए दीवाल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों की नींद खुल गई। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुचे ग्रामीण विकास सिंह ने पीआरवी को फोन किया।

मृतक सिपाही की फाइल फोटो

उसके बाद इंस्पेक्टर फूलपुर हमराही सिपाहियों के साथ पहुँचे और स्कॉर्पियो में फंसे सिपाही व चालक को बाहर मशक्कत के बीच निकाल कर पीएचसी पिंडरा ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद घटना स्थल व पीएचसी पिंडरा पर पुलिसकर्मियों के साथ आम लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। मृत सिपाही विक्रांत सिंह सुवहल थाना जहानागंज आजमगढ़ का निवासी था। वही चालक सुशांत सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी हिवरनपुर थाना फूलपुर का था। घटना की सूचना पर दोनो परिवार के परिजनों में कोहराम मच गया।

दुर्घटना का केंद्र है थाना गांव का मोड़


जिस स्थानीय पर सिपाही व चालक की मौत हुई वह स्थान दुर्घटना बाहुल्य है। वहां मोड़ होने के चलते अक्सर वाहन दुर्घटना हो जाती है। अब तक दो लोगो की मौत होने के साथ एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। घटना स्थल पर जुटे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उक्त मोड़ पर ब्रेकर नही बनता तो सड़क जाम करने के लिए बाध्य होंगे।

सिपाही के मौत से सदमे में दिखे पुलिसकर्मी


सड़क दुर्घटना में सिपाही के मरने से थाने के सिपाही सदमे में दिखे। व्यवहार कुशल व नौजवान साथी के खोने का गम दिखा। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह की आँखों मे आँसू आ गए। 2016 बैच के सिपाही विक्रांत की तैनाती फूलपुर थाने पर तीन वर्ष पूर्व हुई थी। पांच बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ा विक्रांत अपनी माँ शशिकला, पत्नी प्रीति और दो वर्ष की बेटी मीठी के साथ पिंडरा बजार में किराए के रूम लेकर रहता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here