Wednesday, April 23, 2025
HomeNewsदो दिवसीय क्षेत्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के पहले दिन वाराणसी का रहा दबदबा

दो दिवसीय क्षेत्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के पहले दिन वाराणसी का रहा दबदबा

खेल भावना से खेले खिलाड़ी– एसडीएम पिंडरा

पिंडरा/संसद वाणी : जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में दो दिवसीय क्षेत्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने दीप प्रज्वलित व मुक्केबाजों का हाथ मिलाकर शुभारंभ किया। रीजनल जोन के नवोदय विद्यालय (उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश) के 7 जिलों के 130 मुक्केबाजों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम पिंडरा ने खिलाड़ियों से रिंग के अंदर परिचय प्राप्त कर मुकाबले को शुरू कराया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की अपील करते हुए शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।


विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा सनातनी रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेश कुमार मिश्रा व स्कूल की उप प्रधानाचार्य कनक पांडे ने खिलाड़ियों, ऑफिशियल व अतिथियों का स्वागत किया। नवोदय के छात्राओ ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।


वाराणसी मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह ने प्रथम मुकाबले में रेफरी के भूमिका का निर्वहन करते हुए खिलाड़ियों के बीच में मुकाबला प्रारंभ करवाया। इसमें उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के निर्णायकों ने जिसमें अरुण शर्मा, संजीव कटियार, संजय गुप्ता, संजीव दीक्षित, राजबहादुर, अभय कुमार, वीरेंद्र,मनीष हजारिया आदि ने ऑफिशियल की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। नवोदय के खेल अध्यापकों जिसमें विशेष रूप से आर ए एन यादव, केदार मोहती, हेमंत मिश्रा, शिवानंद उपाध्याय ने सहयोग दिया। मंच संचालन श्रीमती पूजा पाल ने किया।

प्रथम दिन के मुकाबला का परिणाम

हिमांशु मद्धेशिया( मऊ) ने अंश दीक्षित (हरदोई )को अंकों के आधार पर हराया। किशन (वाराणसी )ने आर्यन तिवारी( लखनऊ )को अंकों के आधार पर हराया। ज्ञानचंद (मऊ) ने श्याम वाराणसी को आर एस सी के तहत हराया। रोशन यादव वाराणसी ने अनुराग (मुजफ्फरपुर) को हराया आशुतोष विश्वकर्मा (मऊ )ने अंशु कुमार भदोही को हराया इसके अलावा और प्रीतम शौर्य (लखनऊ)ने शनि( मुजफ्फरनगर) कृष्ण कुमार (लखनऊ) राधे कृष्ण मोहन (वाराणसी ) कृष्णा तिवारी( हरदोई) ने फाइनल में जगह बनाई ।
वही पिंडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अनुपम सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम भी तैनात रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments