संवाददाता:- प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : जैतपुरा थाना क्षेत्र के नवापुरा में बरावफात कि जुलूस वापस लाते समय झंडा हाईटेंशन के तार से टकराया जिसमे 6 लोग जख़्मी हो गये मौके पर जैतपुरा प्रभारी बृजेश मिश्रा पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भेजा। प्रभारी जैतपुरा ने बताया कि लोहे कि राड मे झंडा लगाया गया था जो जुलुस वापस लाते समय तार से टच होगया जिससे 6 लोग घायल हो गये है।