विदेश में रह रहे दोस्त का वीजा निरस्त होने एवं उसको रिनुअल कराने के नाम पर किये गये ठगी के 80 हजार रुपए बरामद

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के द्वारा साइबर क्राइम अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे। इस अभियान के क्रम में नोडल अधिकारी साइबर क्राइम के मार्गदर्शन में साइबर सेल आजमगढ़ द्वारा कार्यवाही करते हुए विदेश में रह रहे दोस्त का वीजा रिनुवल कराने के नाम पर ठगी किए गए रूपये 80,000 वापस कराये गये।

आज़मगढ़ जिले के थाना क्षेत्र निजामाबाद का रहने वाला सारीब ने फेसबुक पेज पर विदेश में नौकरी करने वाले उसके दोस्त के नाम की फेसबुक आईडी से मैसेज आया कि हमारा वीजा एक्सपायर हो गया है। मुझे इमिग्रेशन वालों ने पकड़ लिया है। मुझे तत्काल 80 हजार रूपया चाहिए जिसे देकर मैं अपना वीजा रिनुवल करा सकता हूँ, नहीं तो मुझे जेल भेज दिया जायेगा। मेरे पास बस 1 घंटा है, मुझे 80 हजार दे दो। मैं तुम्हे वापस कर दूँगा। इस पर सारीब ने जल्दवाजी में फ़ेसबुक के माध्यम से भेजे गये क्यूआर कोड पर स्कैन करके पैसे भेज दिया। उसके बाद जब सारीब ने अपने दोस्त से आईएमओ ऐप पर वार्ता किया तो ज्ञात हुआ कि उसको वीजा सम्बन्धित कोई समस्या नहीं हुयी थी। किसी ने फेक आईडी बनाकर बात किया है। दोस्त ने बताया कि तुम्हारे साथ साइबर फ्राड हो गया है। इस घटना को लेकर सारीब ने आजमगढ़ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक द्वारा भेजे गये पैसे के बेनिफिसरी खाते को ट्रैक करते हुए तत्काल सम्बन्धित खाते की लेन-देन पर रोक लगवा दिया गया। जिसके पश्चात सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर आवेदक का पूरा पैसा वापस कराया गया।

More From Author

विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान संघ संगठन ने ब्लॉक पर दिया धरना

रोडवेज परिसर के पीछे बाईपास रोड के चौड़ीकरण को लेकर आरटीओ के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी, रोडवेज व ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने किया विचार विमर्श

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *