कोलकाता रेप-मर्डर मामले में एक बड़ा खुलासा, पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड थी आरोपी संजय रॉय की बाइक

0
53

आखिर संजय रॉय के पास यह बाइक कैसे आई, इसको लेकर अब कोलकाता पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी किया है. कोलकाता पुलिस ने स्वीकार किया है कि संजय जिस बाइक का इस्तेमाल कर रहा था वह पुलिस कमिश्नर के नाम पंजीकृत थी लेकिन…

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्य आरोपी संजय रॉय जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करता था व कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड थी. दो दिन पहले ही सीबीआई ने संजय रॉय की बाइक को जब्त किया था.

आखिर संजय रॉय के पास यह बाइक कैसे आई, इसको लेकर अब कोलकाता पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी किया है. बता दें कि संजय रॉय कोलकाता पुलिस के साथ नागरिक स्वयंसेवक के तौर पर काम करता था.

कोलकाता पुलिस ने दी सफाई

कोलकाता पुलिस ने स्वीकार किया है कि संजय जिस बाइक का इस्तेमाल कर रहा था वह पुलिस कमिश्नर के नाम पंजीकृत थी लेकिन हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि कोलकाता पुलिस से संबंधित सभी सरकारी वाहन विभिन्न यूनिटों को सौंपे जाने से पहले आधिकारिक तौर पर पुलिस कमिश्नर के नाम पर ही रजिस्टर होते हैं. कोलकाता पुलिस ने कहा कि इस मामले में सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.

कहीं पुलिस से तो नहीं जुड़े थे तार

बता दें कि संजय रॉय की ये बाइक मई 2024 में रजिस्टर कराई गई थी और वारदात वाली रात आरोपी ने पुलिस के नाम पर रजिस्टर इस बाइक से नशे की हालत में 15 किमी तक का सफर किया था. अब सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आरोपी संजय रॉय और पुलिस के तार आपस में जुड़े हुए तो नहीं थे.

पोर्नोग्राफी का गंभीर रूप से आदी है संजय

रिपोर्ट के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम देने से पहले संजय रॉय ने शहर की दो महिलाओं को छेड़ा था. वह सेक्स करने के लिए शहर के दो रेड लाइट एरिया में भी गया था लेकिन वह सेक्स नहीं कर पाया था. उसकी मानसिक स्थिति की जांच करने पर पता चला है कि वह एक विकृत व्यक्ति है और पोर्नोग्राफी का गंभीर रूप से आदी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here