पश्चिम बंगाल में बढ़ती टेंशन के बीच ममता बनर्जी ने एक कड़ी चुनौती दी है. तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई के स्थापना दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने चेतावनी दी कि बंगाल में अशांति के दूरगामी परिणाम होंगे. ममता बनर्जी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने करारा पलटवार किया है.
Kolkata Rape Murder Case: 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे पश्चिम बंगाल में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी इस मुद्दे को पश्चिम बंगाल में एंट्री के अवसर के तौर पर भुनाने में लगी हुई है और ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रही है.
बंगाल में अशांति के दूरगामी परिणाम होंगे.
पश्चिम बंगाल में बढ़ती टेंशन के बीच ममता बनर्जी ने एक कड़ी चुनौती दी है. तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई के स्थापना दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने चेतावनी दी कि बंगाल में अशांति के दूरगामी परिणाम होंगे.
सीएम ने कहा, ‘याद रखो अगर बंगाल जला तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिसा और दिल्ली भी जलेगा.’ ममता बनर्जी का यह निशाना सीधे अपने राजनीतिक विरोधियों पर था. दरअसल विरोधी दल लगातार आरोप लगा रहे हैं कि ममता बनर्जी प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में असफल रही हैं.
बांग्लादेश का हवाला देते हुए ममता बनर्जी ने राज्य को अस्थिर करने का प्रयास करने वालों पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘कुछ लोग सोच रहे हैं कि यह बांग्लादेश है. याद रखो मैं बांग्लादेश से प्यार करती हूं, वे हमारी तरह बोलते हैं और उनकी संस्कृति भी हमारी तरह है लेकिन बांग्लादेश अलग राज्य है और भारत अलग.’
ममता के बयान पर भड़के हिमंत बिस्व सरमा
ममता बनर्जी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए। आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए। आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता।’
बंगाल बीजेपी प्रमुख ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी
बंगाल के हालातों और कोलकाता में आज हुई हिंसा को लेकर प्रदेश बीजेपी के प्रमुख सुकांत मजूमदार नेगृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है और उनसे ममता बनर्जी की शिकायत की है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘मैं ममता बनर्जी द्वारा आज टीएमसी की छात्र इकाई को संबोधित करते हुए उनके बयानों पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं जहां उन्होंने वहां इकट्ठे हुए लोगों को उकसाने की कोशिश की. उन्होंने कहा,’मैंने कभी बदला नहीं लिया लेकिन अब वो करो जो करने की जरूरत है.’ यह बदले की राजनीति के प्रबल प्रचार करने से कम नहीं है. वह लगातार देश विरोधी बयान दे रही हैं कह रही हैं कि याद रखो अगर बंगाल जला तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेगा.’
मजूमदार ने आगे लिखा, ‘मेरा आपसे अनुरोध है इस गंभीर मामले का संज्ञान लें और राज्य की कानून व्यवस्था की बहाली के लिए उचित कार्रवाई करें.