आजमगढ़/संसद वाणी : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति द्वारा तमसा एवं सिलनी नदी के संगम पर स्थित चन्द्रमा ऋषि आश्रम, ग्राम मोर्चा, जिला आजमगढ़ में एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट (श्री रामचन्द्र मिशन) आजमगढ़ केन्द्र के सहयोग से योग एवं ध्यान का सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग, आजमगढ़ के वनकर्मी,आस-पास के ग्रामीण एवं युवाओं द्वारा योगाभ्यास एवं ध्यान सत्र में सहभागिता की गयी। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, आजमगढ़ श्री गंगा दत्त मिश्र द्वारा श्री ए0के0 राय (प्रशिक्षक) एवं श्री आशीष मिश्रा (प्रशिक्षक), हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट को माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए उनके सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया गया।

अपने सम्बोधन में प्रभागीय निदेशक महोदय ने कहा कि आज के भागमभाग जीवन में योग एवं ध्यान अति आवश्यक है। स्वस्थ शरीर एवं मन के लिए हमे योग और ध्यान को अपने जीवनचर्या में सम्मिलित करना होगा। उन्होंने कहा कि आदिकाल से ही मनुष्य की दिनचर्या नदी तट एवं घाटों से जुड़ी रही है। नदियां जीवन एवं जीविका के स्रोत के रुप में रहीं हैं, किन्तु विभिन्न कारणों से नदी की चैड़ाई सिमटती गई। सदानीरा नदियां कम जल प्रवाह अथवा सूखी नदियों में बदलती जा रही हैं। जीवन की धारा सूखती जा रही है, जो भविष्य के जल संकट की ओर चिन्ता बढ़ा रही है। जल संरक्षण के इसी समस्या के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से तथा जल प्रवाह की निरंतरता बनाये रखने एवं प्रदूषण मुक्ति के समाधान के लिए मां तमसा के तट पर योग प्रशिक्षण एवं योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

योगाभ्यास कार्यक्रम में सहायक वन संरक्षक नवीन वर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी ततहीर अहमद, क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेन्द्र चैधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी जगरनाथ प्रसाद, अपर सांख्यिकीय अधिकारी मुकेश शर्मा, वरिष्ठ सहायक सत्यानन्द पुष्पाकर, वरिष्ठ सहायक अरूण कुमार, मानचित्रकार शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह, गुलाब चन्द, अरविन्द कुमार यादव, डी0पी0ओ0 प्रखर त्रिपाठी, जे0आर0एफ0 अमित कुमार यादव आदि लोग शामिल रहे। इसी श्रृंखला में उद्योग विद्यालय इण्टर कालेज कोयलसा द्वारा जिला गंगा समिति के सहयोग से अपने प्रांगण में योगाभ्यास के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here