पतंजलि योग भवन में हुआ बृहद योग कार्यक्रम
पिंडरा/संसद वाणी : क्षेत्र के बरजी स्थित बनारस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में योग गुरूबाबा रामदेव द्वारा स्थापित योग भवन में बड़े पैमाने पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से जुड़े तथा भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व आईएएस एन पी सिंह के उपस्थिति में आयोजित योग शिविर में सैकड़ो छात्र छात्राओं के अलावा ग्रामीणों ने योग शिविर में भाग लिया।
इस दौरान योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहाकि योग जीवन को जीने की कला सिखाती है। योग शरीर व परमात्मा के बीच की कड़ी है। इसे मनोयोग से करने से सुख व शांति के साथ रोगों से मुक्ति मिलती है।इन्होंने ग्रामीणों से योग को घर घर ले जाने का आह्वान किया।
इस दौरान पूर्व आईएएस व विद्यालय के संरक्षक ने स्कूल के छात्र हर्षित के आईआईटी में चयन होने पर 51 हजार नगद की राशि भी प्रदान की। इसके अलावा इंटर के तीन छात्रों को 21-21 हजार व हाईस्कूल की परीक्षा में 98 फीसदी अंक लाने वाली छात्रा श्रद्धा की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की। हाईस्कूल में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 12 छात्र छात्राओं की फीस माफ करने की घोषणा की।
इस दौरान योग प्रशिक्षक अनुपम ने योग कराया। धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल ए के शुक्ला ने दिया।