कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में बुरी तरह घिरीं ममता बनर्जी ने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि अब अस्पतालों, महिला छात्रावासों पर रात्रि पुलिस गश्त लगाएगी.
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में बुरी तरह घिरीं ममता बनर्जी ने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि अब अस्पतालों, महिला छात्रावासों पर रात्रि पुलिस गश्त लगाएगी.
महिला सुरक्षा को लेकर भारी दबाव में ममता बनर्जी
बता दें कि आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद ममता बनर्जी भारी दबाव में हैं. विपक्ष ममता बनर्जी पर दबाव बना रहा है कि उन्हें इस घटना को लेकर इस्तीफा देना चाहिए. हालांकि ममता का आरोप है कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है और राज्य में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर रहा है.
ममता को सताया वोट बैंक के छिटकने का डर
इस घटना के बाद राज्य में जिस तरह से महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं, उसने ममता बनर्जी के भीतर डर पैदा कर दिया है और यह डर है वोट बैंक के छिटकने का. बता दें कि राज्य की महिलाएं ममता बनर्जी का सबसे बड़ा वोट बैंक रही हैं. ममता सरकार में राज्य में पहले भी इस तरह की रेप और हत्या की घटनाएं हुई हैं लेकिन इस बार महिलाओं का सब्र जवाब दे गया. वह खुलकर ममता सरकार का विरोध कर रही हैं. ममता सरकार पर इस घटना में लीपापोती का प्रयास करने के आरोप लग रहे हैं.
महिलाओं के दम पर तीसरी बार मिली सत्ता
बता दें कि महिलाएं ममता बनर्जी का सबसे बड़ा वोट बैंक हैं. 2008 के पंचायत चुनावों से ही ममता बनर्जी को इस वोट बैंक का भारी समर्थन मिलता रहा है. 2021 में बीजेपी से मिली कड़ी चुनौती के बाद भी इस वोट बैंक के सहारे ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में आने में कामयाब रही थीं. ऐसे में ममता पर महिलाओं की नाराजगी दूर करने का भारी दबाव है.