पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर कस्बा स्थित मंदिर पर बैठकर शराब पीने से मना करने पर दबंगो ने व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष को बुरी तरह पीट दिया। जिसके विरोध में मंगलवार को फूलपुर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर थाने पर पहुच गए। घण्टे भर बाद एडीसीपी के समझाने पर लोग शांत हुए।


बताते है कि फूलपुर निवासी रमेश विश्वकर्मा प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित शिव मंदिर पर सोमवार को रात्रि 8 बजे शराब पी रहे लोगों को मना किया तो कस्बा के ही सोनकर बस्ती निवासी आधा दर्जन युवकों ने पंच व लात घुसो से जमकर पिटाई कर दी। जिससे रमेश 40 वर्ष वही बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों के चिल्लाने पर उसे चिकित्सक के पास ले गए। वही दो लोंगो को व्यापारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सुबह जब घटना की जानकारी फूलपुर के व्यापार मंडल को हुई तो वह इसके विरोध में उतर आए और अपनी दुकानें बंद कर थाने पर पहुच कर दबंगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

मामला शांत न होते देख एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार थाने पर पहुचे और व्यापारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। व्यापारियों के बुलावे पर पहुचे उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता व भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह ने व्यापारियों की समस्या को रखा और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान दर्ज़नो व्यापारी उपस्थित रहे।
वही एडीसीपी ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश इंस्पेक्टर संजय मिश्रा को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here